5 हाई स्कोरिंग मुक़ाबले जो वनडे में टाई रहे

भारतीय टीम कई बार हाई स्कोरिंग टाई मुकाबले खेल चुकी है
भारतीय टीम कई बार हाई स्कोरिंग टाई मुकाबले खेल चुकी है

भारत Vs इंग्लैंड- आईसीसी वर्ल्ड कप, बैंगलोर 2011

strauss-1466624578-800

2011 वर्ल्ड कप में भारत दूसरे सबसे हाई स्कोरिंग टाई मैच का हिस्सा बना, यह मुक़ाबला था भारत और इंग्लैंड के बीच।

भारत ने सचिन तेंदुलकर के शतक के अलावा गौतम गंभीर और युवराज सिंह के अर्धशतक की बदौलत 338 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि यह स्कोर काफी बड़ा हो सकता था, अगर भारत का निचला क्रम सस्ते में आउट ना हुआ होता। फिर भी इंडिया को जीत की उम्मीद तो थी।

इंग्लैंड के लिए कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस के शतक और इयान बेल के अर्धशतक की बदौलत भारत की हार तय लग रही थी। भारत को मैच में वापसी कराई ज़हीर खान ने, जिन्होंने पुरानी गेंद से 6 गेंद के अंदर तीन विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। तभी मैच इंग्लैंड की तरफ जाता नज़र आ रहा था, लेकिन स्वान आखिरी गेंद पर दो रन नहीं बना पाए और वो सिर्फ एक रन ही बना पाए और मैच टाई हो गया।

Quick Links