5 हाई स्कोरिंग मुक़ाबले जो वनडे में टाई रहे

भारतीय टीम कई बार हाई स्कोरिंग टाई मुकाबले खेल चुकी है
भारतीय टीम कई बार हाई स्कोरिंग टाई मुकाबले खेल चुकी है

न्यूज़ीलैंड Vs इंग्लैंड- चौथा वनडे, नेपियर 2008

jamie-how-1466624523-800

यह मुक़ाबला काफी यादगार मैच में से एक था, क्योंकि यह सबसे हाई स्कोरिंग टाई मैच था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने उस मैच में मिलकर 680 रन बनाए।

टॉस जीतने के बाद पहली गेंदबाजी करने का फैसला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गया और इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक और फिल मस्टर्ड ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की, जिसमे दोनों ही ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया। हालांकि जेसी राइडर ने दोनों ओपनर को लगातार गेंदो पर आउट किया, लेकिन केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 340 तक पहुंचा दिया था।

चेज़ करते हुए जेसी राइडर ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से जीत जाएंगे। कीवी टीम ने विकेट लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन जेमी हाउ ने एक छोर पर खड़ा होकर शानदार शतक लगाया।

जेमी हाउ जब रन आउट हुए, तब टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी, लेकिन वो सिर्फ एक रन ही बना पाए और वो मैच टाई हो गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now