IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े टीम स्कोर

विराट कोहली और क्रिस गेल
विराट कोहली और क्रिस गेल

#3 चेन्नई सुपर किंग्स 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स (2010)

मुरली विजय
मुरली विजय

आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था। मुरली विजय और एल्बी मोर्कल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच 152 रन की पार्टनरशिप हुई थी। एल्बी मोर्केल ने 34 गेंदों में 62 रन बनाए थे, वहीं मुरली विजय ने 56 गेंदों में 127 रन का योगदान दिया था।

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (248/3) बनाम गुजरात लायंस (2016)

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स

आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में दर्शकों को विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली थी। आरसीबी ने क्रिस गेल का विकेट जल्द ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद एबी डीविलियर्स और विराट कोहली ने गुजरात लायंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विराट कोहली ने 55 गेंदों में 109 रन बनाए, वहीं डीविलियर्स ने महज 52 गेंदों में 132 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी। इन दोनों के बीच 232 रनों की साझेदारी की बदौलत आरसीबी ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 248 रन बनाए थे।

#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (2013)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल 2013 में आरसीबी की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का कारनामा अपने नाम किया था। पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच में क्रिस गेल ने में 66 गेंद में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल की ताबड़तोड़ पारी तथा अंत में डीविलियर्स के द्वारा महज 8 गेंदों में 31 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे।

Quick Links