#2 2003 विश्व कप फाइनल
2003 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था, जिसमें जिम्बाब्वे और केन्या सह-मेजबान थे। भारत का फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने फाइनल में शानदार नाबाद 140 रन की पारी खेली थी और भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 359/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने सचिन, गांगुली और कैफ का विकेट जल्द ही खो दिया था। पारी के 17वें ओवर में बारिश ने कुछ समय के लिए जरूर खलल डाला लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि भारतीय पारी 40वें ओवर में 234 के स्कोर पर सिमट गयी थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से जीत दर्ज करते हुए विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
#3 2004 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
2004 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में आयोजित की गई थी और इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक के शतक की बदौलत 49.4 ओवर में 217 रन का स्कोर बनाया।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए भी उनके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने एक समय 147 के स्कोर पर आठ विकट खो दिए थे। यहां से वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी ब्राउन और इयान ब्रेडशॉ ने साहसिक पारी खेलते हुयी अहम साझेदारी की और वेस्टइंडीज को दो विकेट से यादगार जीत दिलाई।