#4 2007 विश्व कप फाइनल
2007 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। मैच शुरू होने से पहले बारिश की वजह से इस मैच को प्रत्येक साइड के लिए 38 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गिलक्रिस्ट के 149 रन की बदौलत 281 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका ने थरंगा का विकेट खोने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन एक बार फिर बारिश की वजह से टारगेट को 36 ओवर में 269 का कर दिया गया था। हालांकि 33 ओवर के बाद ख़राब रौशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 53 रन से जीत लिया।
#5 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से हुआ था। मैच के पहले बारिश की वजह से इस मुकाबले में प्रत्येक टीम को 20 ओवर मिले। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए विराट ने सर्वाधिक 43 रन बनाये।
जवाब में इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत खराब रही लेकिन रवि बोपारा और मोर्गन ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इशांत शर्मा ने इन दोनों को आउट कर मैच में वापसी करवाई और अंत में भारत ने यह मुकाबला 5 रन से जीत लिया।