4- राहुल द्रविड़, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
जिस खिलाड़ी ने हर जगह जाकर रन बनाए हो, उसी खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने घर में खराब कैसे हो सकता हैं? लेकिन यह सच हैं, उनके आंकड़े तो यही दर्शाते हैं।
द्रविड़ भारत के ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होने अपना टेस्ट करियर में 13,288 रनों के साथ खत्म किया, वो भी 52.31 की औसत से। हालांकि उनके रिकोर्ड्स यह नहीं दर्शाते, जितना उन्होने इंडिया के लिए किया हैं। द्रविड़ के रहते ही इंडिया ने एशिया के बाहर जाकर कई यादगार मैच जीते। द्रविड़ को उनकी बैटिंग के लिए हमेशा ही याद किया जाएगा, उन्होंने हमेशा ही टीम को मुश्किल से उबारा हैं।
हालांकि द्रविड़ ने बैंगलोर में सिर्फ 21.71 की औसत से 8 मैच में 304 रन ही बनाए हैं, जो उनकी काबिलियत से मेल नहीं खाते। द्रविड़ ने अपने घर में सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनको देखकर तो ऐसा ही लगता हैं कि उन्हें अपने घर में खेलना पसंद नहीं हैं।