1 सचिन तेंदुलकर- लॉर्ड्स
सचिन तेंदुलकर ने विश्व में हर जगह रन बनाए हैं, पर इनके नाम लॉर्ड्स में न ही वनडे और न ही टेस्ट में कोई शतक दर्ज है। तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट खेले, जहां उन्होने 21.66 की औसत से 195 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 37 रन का ही हैं।
सचिन का नाम लॉर्ड्स की एलीट ऑनर्स बोर्ड पर भी नहीं हैं, इस चीज का दुख उन्हें हमेशा ही रहेगा। हालांकि सचिन ने 1998 में लॉर्ड्स में 125 रन की पारी खेली थी, पर वो पारी उनकी एमसीसी के खिलाफ आई थी रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए। वो एक वनडे चेरिटी मैच था, जोकि वेल्स की प्रिंसेस डायना की याद में खेला जाता हैं।
Edited by Staff Editor