ब्रजेश पटेल
ब्रजेश पटेल भारतीय टीम के बल्लेबाज थे, लेकिन उनका करियर ज्यादा लम्बा नहीं हो सका था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में मात्र 10 मैच ही खेले हैं। ब्रजेश पटेल ने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में 78 गेदों का सामना करते हुए 82 रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने 8 चौके जड़े और 2 छक्के लगाये थे।
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा भारतीय वनडे टीम के एक बहुत अच्छे बल्लेबाज रह चुके हैं। उथप्पा एक समय में भारतीय वनडे टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके थे। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से भारतीय टीम को बहुत से मैच जितवाए थे। उथप्पा ने अपना डेब्यू साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसमें उन्होंने 86 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था।
केएल राहुल
केएल राहुल भारतीय टीम के एक बहुत ही स्टाइलिश बल्लेबाज हैं। उनको क्रिकेट के जानकार एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज मानते हैं। हालांकि अब तक वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 115 गेदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस पारी में राहुल ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा भी था। वह भारत के लिए अपने वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।