#2 रोहित शर्मा
भारत के दाएं हाथ और वनडे के नंबर दो बल्लेबाज रोहित शर्मा इस दौरे पर कारगर साबित हो सकते हैं । रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे में टीम के लिए शानदार प्रर्दशन किया हैं और कई यादगार पारियां भी खेली हैं । रोहित ने अपने वनडे करियर में 196 मैचो में 48.04 की औसत से 7639 रन बनाए हैं जिसमे 22 शतक और 37 अर्धशतक के साथ ही तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं । उनके वनडे करियर का उच्चतम स्कोर 264 रन जो की एक विश्व रिकॉर्ड हैं। रोहित ने न्यूजीलैंड के पिछले दौरे के पांच मैचो में 29 की औसत से 145 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं ।
#1 विराट कोहली
भारत के कप्तान और क्रिकेट के लगभग सभी फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली जिसको रोक पाना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी चुनौती हैं । विराट के लिए पिछले कुछ वर्षा बेहद शानदार रहे, खासकर साल 2018 जिसमें विराट का बल्ला जमकर बोला हैं । 2018 में कोहली ने वनडे की 14 पारियों में 133.55 की औसत से रन बनाए जिसमें छह शतक शामिल हैं । वही विराट के वनडे में दस साल के सफर की बात की जाए तो विराट ने अपने वनडे करियर में 219 मैचो में 59.68 की औसत से 10,385 रन बनाए हैं जिसमे 39 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं । वही अगर सबसे ज्यादा शतक बनाने की सूची में विराट (64) तीसरे स्थान पर हैं अब उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पान्टिंग (71) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (100) हैं । वही पिछले न्यूजीलैंड दौरे की बात की जाए तो विराट ने पांच मैचो की सीरीज में 58.20 की औसत से 291 रन बनाए जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Get Cricket News In Hindi Here