ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन न्यूजीलैंड का दौरा होगा जहां उसे पांच वनडे और तीन टी20 मैचो की सीरीज खेलनी हैं । भारत इस दौरे की शुरूवात 23 जनवरी से वनडे सीरीज के साथ करेंगी । कोहली एंड कंपनी के लिए यह दौरा बेहद अहम इसलिए भी हैं क्योंकि इस दौरे से उसे वर्ल्ड कप की तैयारी को परखने का अच्छा मौका मिलेगा । आइए अब बात करते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों की जो भारत को दस साल बाद न्यूजीलैंड की सरजर्मी पे सीरीज जीता सकते हैं ।
#5 केदार जाधव
भारत के दांय हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके भारत को सीरीज में जीत दिलाई ,इस मैच में जाधव ने 57 गेंदो पर सात चौको की मदद से 61 रन बनाए । हालांकि जाधव को इस सीरीज में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने इस मैच में शानदार प्रर्दशन करके फिर से टीम में अपनी दावेदारी पेश की । 33 साल के जाधव ने अबतक 49 वनडे मैचो में 45 की औसत से 945 रन बनाए जिसमे दो शतक और चार अर्धशतक शमिल हैं । जाधव इस दौरे पर बल्ले के साथ—साथ गेंद से भी धमाल कर सकते हैं । यह इनका पहला न्यूजीलैंड दौरा हैं ।
#4 एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से शानदार प्रर्दशन करके अपने सभी आलोचको को करारा जवाब दिया । धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 193 रन बनाए और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब मिला। 37 साल के एमएस धोनी ने अपने वनडे करियर में 335 मैचो में 50.81 की औसत से 10,366 रन बनाए हैं जिसमे दस शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं । धोनी ने नंबर चार में बल्लेबाजी करके रन बनाए हैं वे इस फॉर्म को न्यूजीलैंड दौरे पर कायम रखना चाहेंगे। धोनी ने न्यूजीलैंड में अबतक खेले 10 मैचो में 456 रन बनाए हैं जिसमे पांच अर्धशतक शामिल हैं ।
#3 शिखर धवन
भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भले ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खामोश रहा हो लेकिन वे इस दौरे पर शानदार प्रर्दशन करके अपनी लय हासिल करना चाहेंगे । धवन ने अपने वनडे करियर में 118 मैचो में 44.95 की औसत से 4990 रन बनाए हैं ,जिसमें 25 अर्धशतक और 15 शतक शामिल हैं । धवन ने 2014 के न्यूजीलैंड के दौरे में बेहद खराब प्रर्दशन किया था उन्होंने चार मैचो में केवल 81 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 32 रन था।