#4 मनीष पांडे
इस लिस्ट में चौथा नाम आता है मनीष पांडे का। ये साल भले ही उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन फिर भी वो 13 मैचों में 299 रन बनाने में कामयाब रहे। इन 13 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया और 79 रन उनका इस साल का सर्वाधिक स्कोर रहा। इस साल हुए आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी की आईपीएल की कमी वो टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में करेंगे लेकिन इसमें भी वो नाकामयाब ही रहे।
#3 के एल राहुल
इस साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित करने वाले के एल राहुल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने इस साल 13 मैच खेले और इन 13 मैचों में उनके बल्ले से कुल 324 रन निकले। इस साल उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया था। 101 रन उनका इस साल का सर्वाधिक स्कोर रहा। इस बात में कोई शक नहीं है की वो तकनीकी रूप से बेहद ही सक्षम खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में और परिपक्वता तथा निरंतरता दिखानी होगी।