#4 गौतम गंभीर
2008-2009 एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की थी। गंभीर उन दिनों अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और उन्होंने यह फॉर्म इस टेस्ट सीरीज में भी दिखाई थी। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में गंभीर ने 348 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 179 रन बनाये थे। गंभीर ने इसके बाद दूसरी बार बल्लेबाजी का मौका मिलने पर फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की पारी खेली थी।
#3 सौरव गांगुली
2007 में भारत दौरे पर आयी पाकिस्तान टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला गया था। टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और इसके बाद दर्शकों को दादा यानि कि सौरव गांगुली के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी देखने को मिली। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये गांगुली ने 361 गेंदों में 30 चौकों और दो छक्कों की मदद से 239 रन की पारी खेली। यह गांगुली के करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी है।
पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद सौरव गांगुली को जब फिर भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। गांगुली शतक बनाने से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने 91 रन की पारी खेली।