#2 मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ ने 1977 में पर्थ के मैदान में दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।अमरनाथ पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए और 90 के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि अपनी पहली पारी में शतक की असफल कोशिश को उन्होंने दूसरी पारी में सफल बनाया और एक शानदार शतक बनाया। अमरनाथ ने भारत की दूसरी पारी में 100 रन बनाये।
#1 चंदू बोर्डे
पूर्व भारतीय खिलाड़ी चंदू बोर्डे को उनकी ऑलराउंड योग्यता के लिए के लिए जाना जाता था। 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारत की पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाये थे और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी। इसके बाद मैच में भारत की दूसरी पारी में भी बोर्डे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। बोर्डे ने हिट विकेट आउट होने से पहले 96 रन की पारी खेली थी।