पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

irfan pathan

#4 कपिल देव-

kapil dev

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं। इन 32 मुकाबलों में कपिल देव ने तेज गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट लिए। पाकिस्तान के खिलाफ उनका इकॉनमी रेट 4.21 रन प्रति ओवर रहा। कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 17 रन देकर तीन विकेट झटके, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यही नहीं कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल मिलाकर 21 मेडन ओवर भी डाले हैं।

#3 वेंकटेश प्रसाद-

vkd prasad

वेंकटेश प्रसाद भारत की ओर से खेलने वाले एक मीडियम फास्ट बॉलर थे। उन्होंने 1994 से 2000 तक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस बीच वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें इन्होंने पाकिस्‍तान टीम के 43 विकेट लिए। वेंकटेश प्रसाद की इकॉनमी रेट 4.66 रन प्रति ओवर थी। पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद ने एक वनडे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। यही नहीं वेंकटेश प्रसाद पाकिस्तान के खिलाफ एक बार 5 विकेट और एक बार 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

Quick Links