#2 जवागल श्रीनाथ-
श्रीनाथ भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व फास्ट बॉलर है। श्रीनाथ ने 1991 से 2003 तक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबले खेले हैं। इन 36 मुकाबलों में इन्होंने पाकिस्तान की 54 विकेट लिए हैं। 49 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा।
#1. अनिल कुंबले-
अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का महानतम स्पिनर माना जाता है। अनिल कुंबले वह गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। भारत की ओर से अनिल कुंबले को 1990 से 2005 तक वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का मौका मिला। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 मुकाबले खेले, जिसमें 33 मुकाबलों में ही उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला। इन मुकाबलों में उन्होंने पाकिस्तानी टीम के 54 विकेट लिए और इनकी इकॉनमी रेट 4.29 थी। 12 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार 4 विकेट झटके हैं।