#3 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साल 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। ऐसे में इस स्टेडियम की गिनती भी उन सभी स्टेडियमों में की जा रही है जहां 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल खेले जाने की उम्मीद है।
मुंबई का वानखेड़े वही स्टेडियम है जहां क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया था। हालांकि पहले के दो स्टेडियम के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की जगह काफी कम है। यहां पर 33,108 दर्शकों के बैठने का स्पेस हैं। जब भी इस स्टेडियम में कोई इंटरेशनल मैच खेला जाता है तो मुंबई में क्रिकेट फैंस का हुजूम देखने को मिलता है जो भारत को चीयर करते दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं