गौतम गंभीर के बाद एम एस धोनी समेत ये पांच क्रिकेटर ले सकते हैं संन्यास

गौती के बाद माही भी ले सकते हैं संन्यास

#2 सुरेश रैना

सुरेश रैना का मौजूदा फ़ॉर्म  है उनके ख़िलाफ़

इस फ़ेहरिस्त में एक और नाम भी टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का है, एक ऐसा खिलाड़ी ने जिसके नाम भारत की ओर से सबसे पहले क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यहां बात हो रही है सुरेश रैना की, हालांकि रैना के साथ उनकी उम्र ज़रूर है। सुरेश रैना फ़िलहाल 32 साल के हैं, ऐसे में उनकी संन्यास की बात करना थोड़ा हैरान करने वाली अवश्य लगती है लेकिन रैना का हालिया फ़ॉर्म और मिडिल ऑर्डर में कड़ी प्रतिस्पर्धा उनके लिए वापसी मुश्किल बना रही है।

सुरेश रैना के आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पिछले साल भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में वापस लाया। लेकिन रैना इस वापसी को भुना पाने में चूक गए, नतीजा ये हुआ कि उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर होना पड़ा। साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट में भी ये खब्बू बल्लेबाज़ कुछ ख़ास छाप छोड़ने में असफल रहा है, लिहाज़ा उनकी वापसी भी टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है। यही वजह है कि हमने उन्हें इस फ़ेहरिस्त में शामिल किया है पर साथ ही साथ उनके लिए अच्छी बात ये है कि दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में उनकी उम्र कम है, और हो सकता है कि इस वजह से रैना अभी संन्यास लेने का फ़ैसला न करें।

Quick Links