#3 हरभजन सिंह
गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ साथ एक और खिलाड़ी जिसके संन्यास की चर्चा काफ़ी अर्से से चल रही है वह हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह। 1998 में 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले हरभजन सिंह का करियर अब तक 20 सालों का हो गया है। 417 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भज्जी 38 बसंत पार कर चुके हैं, ऐसे में उनका संन्यास न लेना ही सभी को हैरान कर रहा है।
हरभजन सिंह ने आख़िरी बार भारत के लिए 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जबकि भज्जी पंजाब के लिए अब घरेलू क्रिकेट में भी बेहद कम नज़र आते हैं। इस साल हुए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भी हरभजन सिंह मैदान में नहीं उतरे और न ही इस ऑफ़ स्पिनर के हाथों से रणजी ट्रॉफ़ी के इस सीज़न में फिरकी गेंदें देखने को मिल रही हैं। यही वजह है कि अब जल्द ही क्रिकेट फ़ैंस को भज्जी के भी संन्यास की ख़बरें सुनने को मिल सकती हैं।