#4 अमित मिश्रा
इस फ़ेहरिस्त में अगला नंबर हरभजन सिंह के साथ कभी जोड़ीदार भी रह चुके लेग स्पिनर अमित मिश्रा का आता है। 36 वर्षीय अमित मिश्रा के साथ शायद क़िस्मत ने भी न्याय नहीं किया, प्रतिभा के धनी मिश्रा जी को जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौक़ा मिला है उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। लेकिन इसे संयोग ही कहा जाएगा कि जब वह युवा थे तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के रहते हुए उन्हें नियमित तौर पर टीम में जगह नहीं मिल पाई।
इसके बाद आर अश्विन की आंधी और रविंद्र जडेजा के जादू के बीच मिश्रा जी का मैजिक वह चमक नहीं बिखेर पाया। अब जब वह 36 बसंत पार कर गए हैं तो टीम में युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तौर पर बेहतरीन युवा फिरकी का विकल्प मिल चुका है लिहाज़ा टीम मैनेजमेंट अब दोबारा अमित मिश्रा की ओर जाए इसकी संभावना कम लगती है।
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट जबकि 36 वनडे में 64 विकेट झटक चुके हैं, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी 15 की बेहतरीन औसत से 10 मैचों में 16 विकेट हैं। इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद टीम में नियमित स्थान न बनाने के पीछ मिश्रा जी बढ़ती उम्र और मैदान पर ढीली फ़िल्डिंग है।