3) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं और विराट को आने वाले दिनों में काफी वनडे खेलना है जिससे उनके नर्वस-90 के आंकड़े में इजाफा हो सकता है। कप्तान कोहली भारत के लिए अब तक 216 वनडे की 208 पारियों में 10232 रन बना चुके हैं । बता दें कि कप्तान कोहली अबतक 5 बार नर्वस-90 का शिकार हो चुके हैं।
4) वीरेंदर सहवाग
मुल्तान के सुल्तान और नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंदर सहवाग की गिनती इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। सहवाग के लिए वनडे हो चाहे टेस्ट उन्हें आप हमेशा एक तरह की क्रिकेट खेली है और वो है ताबड़तोड़। सहवाग ने 245 वनडे पारियों में वो 5 बार नर्वस -90 का शिकार हो चुके हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Edited by मयंक मेहता