5) मोहम्मद अजहरूद्दीन
Ad

कलाई के जादूगर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भले ही अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, लेकिन वो भी अपने आप को नर्वस-90 चुंगल में आने से नही बचा पाए हैं। अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 345 वनडे खेले हैं , जिसमें वो 4 बार नर्वस-90 का शिकार हो चुके हैं। अजहरूद्दीन का करियर विवादों भरा रहा । 2000 के दौरान हैदराबाद के इस दिग्गज बल्लेबाज को मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण क्रिकेट खेलने से प्रतिबंध लगा दिया गया था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Edited by Mayank Mehta