5 भारतीय खिलाड़ी जिनको पहला और दूसरा वनडे मैच खेलने में लगे सबसे ज्यादा दिन, लिस्ट में शिवम दुबे भी शामिल

vishal
Ireland v India - 1st Men
गेंदबाजी करने के दौरान शिवम दुबे

Shivam Dube Playing 2nd ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को मौका मिला है। क्योंकि टीम के दूसरे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही शिवम दुबे का नाम चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक खास लिस्ट में जुड़ गया। बता दें, शिवम दुबे ये अपना महज दूसरा वनडे मैच खेल रहे हैं।

दूसरा वनडे मैच खेलने में शिवम को लगे इतने दिन

शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2019 में किया था। दुबे ने अपना पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसके बाद शिवम दुबे को अब जाकर वनडे टीम में चुना गया है। श्रीलंका के खिलाफ दुबे अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। शिवम दुबे को अपना दूसरा वनडे मैच खेलने में 1691 दिन लगे हैं। इसके साथ ही शिवम दुबे का नाम बाकी चार भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया है। शिवम दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनको अपना दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए सबसे ज्यादा दिनों का इंतजार करना पड़ा है।

5 भारतीय जिनको पहला और दूसरा वनडे मैच खेलने में लगे सबसे ज्यादा दिन

1. जयंत यादव

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जयंत यादव ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में महज दो ही वनडे मैच खेले थे। अपना वनडे डेब्यू जयंत ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद उनको दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए 1911 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा था।

2. शिवम दुबे

शिवम दुबे को अपना दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए 1691 दिनों का इंतजार करना पड़ा है। हालांकि शिवम को टी20 क्रिकेट में लगातार मौके मिलते रहे हैं।

3. सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपना दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए 1596 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। गांगुल ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 1992 में किया था और दूसरा मैच मई, 1996 में खेला था।

4. वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपना दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए 1515 दिन का समय लगा था। फिलहाल वाशिंगटन श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उनको वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है। वाशिंगटन सुंदर ने दिसंबर 2017 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद उनको अपना दूसरा वनडे मैच साल 2021 में खेलने को मिला था।

5. अमित भंडारी

पूर्व क्रिकेटर अणित भंडारी ने भी टीम इंडिया के लिए अपने करियर में महज दो वनडे मैच खेले थे। अमित को अपना दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए 1339 दिन ता इंतजार करना पड़ा था। अमित ने अपना पहला वनडे मैच जून 2000 में खेला था, इसके बाद उनको दूसरा वनडे मैच फरवरी 2004 में खेलने को मिला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now