5 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है T20I में बिना डक पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड

एमएस धोनी और विराट कोहली
एमएस धोनी और विराट कोहली

Most consecutive innings without a duck in T20Is: मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही। हालांकि, मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव डक पर आउट हुए। आपको जानकारी हैरानी होगी कि सूर्यकुमार 46 पारियों के बाद T20I में शून्य पर आउट हुए थे। इस आर्टिकल में हम भारत के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने T20I में बिना डक पर आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेली हैं।

5. सुरेश रैना

इस लिस्ट में बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं। रैना अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डक पर आउट हुए थे। इसके बाद वह लगातार 45 पारियां (2016) खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए थे। 38 वर्षीय रैना ने 78 मैचों में 1605 रन बनाए।

4. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को फैंस 'मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज के तौर भी जानते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह ये है क्योंकि सूर्या बल्लेबाजी के दौरान मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलते हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने T20I में बिना डक पर आउट हुए लगातार 46 पारियां खेली हैं।

3. विराट कोहली

दिग्गज विराट कोहली T20I से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इस फॉर्मेट में कोहली ने 125 मैचों में 4 हजार से अधिक रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने T20I में बिना डक के लगातार 47 पारियां खेली।

2. शिखर धवन

शिखर धवन को भारतीय फैंस 'गब्बर' के नाम से भी जानते हैं। धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। धवन ने 2014 से 2021 के बीच बिना डक पर आउट हुए लगातार 61 पारियां खेली।

1. एमएस धोनी

बिना डक पर आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज एमएस धोनी हैं। वो 2007 से 2019 तक बिना डक पर हुए 84* पारियां खेलने में कामयाब रहे। धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications