5 भारतीय दिग्गज जिन्होंने वनडे और IPL में 200 मैच खेलने का बनाया रिकॉर्ड, रवींद्र जडेजा भी खास क्लब में हुए शामिल

रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

200 ODI and IPL Matches from India: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने शबाब पर है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को हुई। इसके बाद गुरुवार को इस इवेंट का दूसरा मैच खेला गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच आमना-सामना हो रहा है और इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खास रिकॉर्ड बनाया।

Ad

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते ही 200 वनडे मैच पूरे किए। वो इससे पहले आईपीएल में भी 200 मैच पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही वो दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 भारतीय दिग्गज जो 200 वनडे और 200 आईपीएल मैचों का आंकड़ां छू चुके हैं।

5.रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का जलवा सालों से देखा जा रहा है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपने 200 वनडे मैच पूरे कर लिए हैं। जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 2009 में डेब्यू किया। इसके बाद से वो अब तक खेल रहे हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक 240 मैच खेल लिए हैं।

Ad

4.रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की बात ही कुछ और है। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान दिया है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 2007 में डेब्यू के बाद अब तक 269 वनडे मैच खेल चुके हैं। तो वहीं आईपीएल में भी उन्होंने मैचों का दोहरा शतक लगा दिया है और वो अब तक 257 मैच खेल चुके हैं।

3.विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। किंग कोहली भारत के लिए सालों से खेल रहे हैं और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए 298 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इसके अलावा आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेल लिया है और वो अब तक 252 मैच खेल चुके हैं।

2.सुरेश रैना

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए एक लंबा करियर बनाया। सुरेश रैना की बात करें तो वो भी 200 प्लस वनडे और 200 प्लस आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं।

1.महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा योगदान रहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कई साल दिए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 2004 से 2019 तक 347 वनडे मैच खेले। तो वहीं धोनी ने आईपीएल में भी खूब क्रिकेट खेली है और वो 2008 से अब तक 264 मैच खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications