#4 सौरव गांगुली - 190 छक्के
बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाले सौरव गांगुली भारत के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी से बल्कि अपनी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। गांगुली ने अपने वनडे करियर में ज़्यादा तक सचिन के साथ ओपनिंग बल्लेबाज़ी की है। सचिन-गांगुली की जोड़ी को दुनिया की सबसे बेहतरीन सलामी जोड़ियों में गिना जाता था।
बंगाल के इस टाइगर ने वनडे की 300 पारियों में 190 छक्के लगाए हैं। गांगुली ने अपना आख़िरी वनडे मैच साल 2007 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था। उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से ‘दादा’ कह कर बुलाते हैं। सौरव गांगुली फ़िलहाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं।
#3 सचिन तेंदुलकर - 195 छक्के
क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं, वो एक एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाया है। सचिन दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे की एक पारी में दोहरा शतक लगाया है।
वनडे की 452 पारियों में उन्होंने 195 छक्के लगाए हैं। सचिन ने अपना आख़िरी वनडे मैच साल 2012 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था। जावेद मिंयादाद के बाद सचिन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।