#4 अजीत अगरकर
अजीत अगरकर ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में किया था। अपने करियर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में वह 200 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी पहला टेस्ट शतक लॉर्ड्स के मैदान पर बनाया था और 109 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ 568 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रनों की साझेदारी की थी।
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस मैच को 170 रन से गंवा दिया था। अगरकर का यह पहला 50 रन से ज्यादा का स्कोर था और उस मैच के बाद वह कभी टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए देश और टीम ही पहली प्राथमिकता रहे
Edited by निशांत द्रविड़