5 भारतीय खिलाड़ी जो लंबा करियर होने के बावजूद सिर्फ एक टेस्ट शतक लगा पाए

Enter caption

#3 इरफान पठान

Irfan Pathan

इरफान पठान ने अपना डेब्यू मैच 2003-2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस समय उनकी उम्र 19 साल की थी, जब उन्होंने इंडिया के सभी क्रिकेट प्रारूपों में खेलना शुरू किया था। इरफान पठान ने अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 29 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट भी हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट रिकॉर्ड 59 रन पर 7 विकेट लेना रहा है।

बाएं हाथ के गेंदबाज इरफान पठान बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। अपने करियर में इरफान ने 1105 रन बनाए हैं। उन्होंने पहला शतक लगाते हुए 133 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली के साथ 178 रन की साझेदारी की थी। इरफान पठान ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में खेला था।

यह भी पढ़ें: 3 महान कप्तान जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक दिशा देकर दुनिया में पहचान दिलाई

Quick Links