#2 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ऐसे कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जो एमएस धोनी की कप्तानी में दुर्भाग्यशाली रहे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्होंने 14 साल में सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी की है, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में ओपनिंग करते हुए 50 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2007 के वर्ल्ड कप के बाद लगाया था लेकिन वीरेंदर सहवाग के वापस आ जाने से उन्होंने अपना स्थान खो दिया और उसके बाद में कभी टेस्ट मैच में ओपनिंग नहीं कर पाए। दिनेश कार्तिक को 2010 बांग्लादेश दौरे के बाद टीम से ड्रॉप के दिया गया। अब ऋषभ पंत के टीम में आ जाने से उनको दोबारा टीम से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने गेंद के साथ यागदान देते हुए मैच का रुख बदला