#1 अनिल कुंबले
अनिल कुंबले भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने 18 साल के करियर की शुरुआत 1990 में की थी। तब वह मात्र 19 साल के थे। अनिल कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं और वह जिम लेकर के बाद टेस्ट की एक पारी में विरोधी टीम के 10 विकेट हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान की टीम के खिलाफ दिल्ली में 1999 में किया था।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 2506 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट शतक लंदन के ओवल ग्राउंड में लगाया था। उन्होंने नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, श्रीसंत के साथ मिलकर 350 रन जोड़े थे।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के 3 बेहतरीन रिकॉर्ड, जो भारतीय क्रिकेट टीम का वर्चस्व दिखाते हैं
लेखक: ब्रोकन स्पोर्ट्स
अनुवादक: हिमांशु कोठारी