साल 2018 के खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है और यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल भारत ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, भले ही इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में हम जीतने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन भारत ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया।
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं औऱ सीरीज इस समय 1-1 से बराबर हैं और मेलबर्न टेस्ट में मयंक अग्रवाल अपना डेब्यू करने वाले हैं। मयंक ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसी के दम पर उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है।
इस बीच मयंक अग्रवाल से पहले 5 खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया। आइए नजर डालते हैं इस साल भारत के लिए टेस्ट में कौन से खिलाड़ियों ने डेब्यू किया:
#5 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपना पहला टेस्ट खेला और एक साल के अंदर ही उन्होंने अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की कर ली है औऱ वो टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.66 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। इस बीच 54 रन देकर 5 विकेट लेना उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।
बुमराह की अहमियत इसी बात से लगाई जा सकती है कि इस साल फिट नहीं होने के कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे और भारत को उनकी कमी काफी खली थी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में भी बुमराह ने काफी प्रभावित किया है और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।