5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया

Enter caption

#4) ऋषभ पंत

Enter caption

ऋषभ पंत का खेलने का अंदाज जिस तरीके का है, उससे वो ज्यादा वनडे और टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज लगते हैं। हालांकि पंत को सबको गलत साबित करते हुए वनडे से पहले टेस्ट में डेब्यू किया और सबको काफी प्रभावित भी किया है।

पंत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान डेब्यू किया था। अबतक पंत ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 39 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम एक शतक औऱ 2 अर्धशतक दर्ज हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था।

उन्होंने अपनी कीपिंग के ऊपर भी काफी काम किया है और एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी सयुंक्त रूप से उनके नाम हैं, जो पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बनाया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता