#2) पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। शॉ ने अबतक खेले दो टेस्ट में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। शॉ ने अपनी पहली ही पारी में बेहतरीन शतक भी जड़ा था और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
हालांकि शो से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीद थी, लेकिन अभ्यास मैच में चोटिल होने के कारण वो पूरे दौरे से बाहर हो गए। भारतीय टीम को दोनों टेस्ट में शॉ की कमी काफी खली। अब तीसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।
Edited by मयंक मेहता