#3 हरभजन सिंह
आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल किये जाने वाले भारतीय स्पिनर हरभजन को इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें पहले मैच में मौका भी दिया। हालांकि हरभजन सिंह को इस मैच में मात्र एक ही ओवर डालने का मौका मिला, जो यह साफ़ तौर पर दिखाता है कि वह कप्तान मोर्गन की योजनाओं का मुख्य हिस्सा नहीं हैं। शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती तथा नारेन की मौजूदगी के कारण शायद हरभजन को कुछ मैचों में ही प्लेइंग XI में जगह मिले।
#2 चेतेश्वर पुजारा
भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कई वर्षों के बाद आईपीएल में इस सीजन शामिल होने का मौका मिला है। वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। पुजारा अभ्यास के दौरान बड़े हिट लगाने का अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि टीम में युवा खिलाड़ियों तथा उथप्पा की मौजुदगी के कारण पुजारा को शायद ही मौका मिले। अगर मौका मिलेगा भी तो मुश्किल से एक-दो मैच में ही आप पुजारा को खेलते हुए देख सकते हैं।
#1 अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2021 में ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद नहीं है। पिछले सीजन भी उन्हें 8 पारियां ही खेलने को मिली थी और इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 113 रन ही निकले थे। दिल्ली के पास शानदार भारतीय खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं और उनका प्रदर्शन भी टी20 में अच्छा है। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब नहीं होता या फिर चोट नहीं लगती तो प्लेइंग XI में रहाणे को शायद एक-दो मैच में ही खिलाया जाये।