#2 मयंक अग्रवाल
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 2018-19 में अपने टेस्ट करियर की जबरदस्त शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की थी। हालांकि कुछ साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया। भारत इस समय रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मौका दे रहा है। गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में यह बल्लेबाज संघर्ष करता हुआ दिखा। इन सब के बावजूद ऐसा मुश्किल ही लग रहा है कि कप्तान कोहली फाइनल में गिल को ड्रॉप करेंगे। ऐसे में मयंक का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल ही है।
#1 इशांत शर्मा
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में सबसे अनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का फाइनल मुकाबले की प्लेइंग XI में खेलना मुश्किल लग रहा है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना पूरी तरह से तय हैं लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया जा सकता है। दोनों ही बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं लेकिन सिराज का हालिया प्रदर्शन और मौजूदा लय बेहतरीन है। वहीं इशांत के साथ पिछले कुछ समय में फिटनेस की समस्या रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली का अंतिम निर्णय क्या होगा।