#2 वीरेंदर सहवाग (1 वनडे)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में हेडन और गिलक्रिस्ट दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की वजह से वीरेंदर सहवाग से गेंदबाजी की शुरुआत कराई गयी थी। हालांकि सहवाग भारत को उस मैच में सफलता दिलवाने में नाकामयाब रहे थे। बल्लेबाजी में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे और यह पहला और आखिरी मौका था जब उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शुरुआत करने का मौका मिला था।
#1 कपिल देव (1 वनडे)
भारत के सर्वश्रेठ ऑलराउंडर के रूप में कपिल देव का नाम सबसे पहले आता है। कपिल देव को 1992 में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था लेकिन वो मात्र 10 रन ही बना सके थे। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने किफायती स्पेल किया और 4 ओवरों में मात्र 6 रन दिए और भारत ने उस मैच को 55 रनों से जीता था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।