#4 पीयूष चावला
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला लम्बे समय से खेल रहे हैं और वो 2011 विश्व कप में भारतीय टीम के स्क्वॉड का भी हिस्सा थे। इस लेग स्पिनर को उस टूर्नामेंट में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। चावला भले ही भारतीय टीम के लिए कई सालों से ना खेल रहे हों लेकिन आईपीएल और घरेलू स्तर पर वो अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस गेंदबाज ने भी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
#3 हरभजन सिंह
2011 विश्व कप में दिग्गज हरभजन सिंह भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी भी शानदार की थी। हरभजन ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कसी हुयी गेंदबाजी से दवाब बनाया और विकेट भी हासिल किये। उन्होंने 9 मैचों में 4.48 के इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। हरभजन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपना आखिरी मुकाबला 2016 में खेला था और अब उनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी लगभग नामुमकिन है। वो अब केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। इसके बावजूद उन्होंने अभी तक अपने करियर को अलविदा नहीं कहा है।