#2 रविचंद्रन अश्विन
2010 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रविचंद्रन अश्विन भी 2011 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। अश्विन उस समय आईपीएल में अपना जलवा दिखाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन धोनी के भरोसे की वजह से उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। अश्विन ने दो मैच मैच खेले थे और 4 विकेट हासिल किये थे। हालांकि आज वो भारत के प्रमुख टेस्ट स्पिनर हैं और अभी वो आने वाले कई सालों तक खेलते हुए दिखेंगे।
#1 विराट कोहली
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2011 में विश्व कप में खेलने का मौका मिला था और उन्हें सभी मैचों में खिलाया गया था। विराट ने भी इतने अहम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत के संकेत दे दिए थे। उन्होंने 9 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 282 रन बनाये थे। विराट इस समय मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और अभी वो पूरे तरह से फिट हैं। ऐसे में कोहली आगामी कई सालों तक अपना जलवा दिखाएंगे।