5 भारतीय खिलाड़ी जो भारत के लिए केवल एक ही टेस्ट मैच खेल सके

रॉबिन सिंह
रॉबिन सिंह

भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी का नाम अमर सिंह था। समय-समय पर भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में एक से एक बल्लेबाज आते रहे, चाहे वह सुनील गावस्कर हों या सचिन तेंदुलकर या फिर राहुल द्रविड़।

भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले थे। भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए कभी वनडे खेला था लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे

आइये नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर जिन्होंने भारत के लिए केवल एक टेस्ट मैच खेला:

#1 निखिल चोपड़ा

निखिल चोपड़ा 
निखिल चोपड़ा

निखिल चोपड़ा को 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। निखिल चोपड़ा को उनके शानदार वनडे प्रदर्शन की वजह से टेस्ट में शामिल किया गया था। अपने करियर में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले निखिल ने पहले टेस्ट मैच में बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया और इसके बाद उन्हें दोबारा कभी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया।

निखिल ने अपने पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में 7 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। निखिल चोपड़ा एक राइटर राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज थे।

निखिल ने भारत के लिए 39 वनडे मैच खेले हैं लेकिन दुर्भाग्य से वह टेस्ट प्रारूप में एक ही मैच खेल सके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 रॉबिन सिंह

 रॉबिन सिंह 
रॉबिन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज फील्डरों में शुमार रहे पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह लंबे वक्त तक टीम के साथ रहे। रॉबिन सिंह फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी उपयोगी प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते थे।

रॉबिन सिंह को टेस्ट करियर में केवल एक मैच खेलने का मौका मिल सका। जब वो 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरे थे। इस मैच में उन्होंने 27 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

#3 विनय कुमार

विनय कुमार
विनय कुमार

कर्नाटक के विनय कुमार को घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। विनय ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में खेलने का मौका हासिल किया था।

विनय कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर तो बड़ा ही शानदार रहा है लेकिन वहीं उन्हें भारतीय टीम के लिए मिले मौकों पर कुछ ज्यादा दम नहीं दिखा सके।

विनय कुमार ने भारत के लिए 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट मैच में विनय ने एक विकेट लिया था । इसके बाद दोबारा उन्हें टेस्ट में खलेने का मौका नही मिला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#4 योगराज सिंह

योगराज सिंह
योगराज सिंह

विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के बारे में तो कौन नहीं जानता। लेकिन क्या आपको पता है कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं?

योगराज सिंह ने एक तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी थी। योगराज सिंह भारत के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं तो वहीं उन्हें भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलने का भी मौका मिला था। योगराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था।

#5 कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टीम में तो आए लेकिन कुछ ही समय में गायब से हो गए। ऐसे खिलाड़ियों की बात करें तो स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का नाम लिया जा सकता है। रेलवे के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा भी ऐसे ही खिलाड़ियों में शुमार हैं।

कर्ण शर्मा ने भारत केलिए अपना टेस्ट डेब्यू 2014 में किया था, जिसमे उन्होंने 4 विकेट हासिल किये थे। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा टेस्ट में खलने का मौका नहीं मिला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता