5 खिलाड़ी जो भारत के लिए शायद कभी वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे

# हरभजन सिंह

इस सूची में सबसे अगला नाम टर्बनेटर के नाम से मशहुर हरभजन सिंह का आता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले हरभजन सिंह ने देश के लिए 2003, 2007 और 2011 के विश्व कप खेले हैं। मगर अब शायद ही दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले समय में विश्व कप खेलते हुए नजर आये।

38 वर्षीय अनुभवी हरभजन सिंह के अब साल 2023 के एकदिवसीय विश्व कप खेलने के अवसर बहुत ही कम हैं और टीम इंडिया के युवा स्पिन गेंदबाज भी लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, इतना ही नहीं हो सकता हैं कि साल 2023 के विश्व कप से पहले ही हरभजन सिंह अपने सन्यास का ऐलान भी कर दे। टीम इंडिया के 236 वनडे मैच खेल चुके हरभजन सिंह के नाम वनडे वर्ल्ड कप में कुल 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Quick Links