# युवराज सिंह
अगला नाम कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने वाले सिक्सर किंग के नाम से लोकप्रिय युवराज सिंह का आता हैं। वैसे तो युवराज सिंह का नाम सामने आते ही कई सारे पल जीवित हो उठते हैं लेकिन साल 2011 के एकदिवसीय विश्व कप को खेल प्रेमी चाहकर भी कभी नहीं भुला सकता। वह युवराज सिंह ही थे, जिनके चलते टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 28 साल के एक लम्बे इंतजार के बाद देश को विश्व कप जीताया था।
2011 के विश्व कप में युवराज सिंह ने अपने हरफनमौला खेल से सभी का दिल जीत लिया था और उनको ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड भी मिला था। आगामी विश्व कप की टीम में युवराज सिंह को चयनकर्ताओं ने टीम में कोई स्थान नहीं दिया और अब शायद ही युवी टीम इंडिया के लिए कभी विश्व कप खेलते हुए दिखाई दे।
युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2003, 2007 और 2011 के वनडे विश्व कप खेले हैं और विश्व कप में उनके नाम पर 738 रन और 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।