# रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में सबसे अगला और अंतिम नाम स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का आता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो वनडे वर्ल्ड कप (2011 और 2015) खेल चुके आर अश्विन एक लम्बे से टीम इंडिया की एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद से रविचंद्रन अश्विन को आराम का नाम देकर वनडे टीम से निकाला गया था और आज तक उनकी वापसी इस प्रारूप में नहीं हो सकी हैं।
आगामी विश्व कप की टीम में भी उनको मौका नहीं दिया गया और अब इससे यह बात भी लगभग साफ़ हो गयी हैं कि अब शायद ही आर अश्विन एक बार फिर से देश के लिए वनडे विश्व कप खेलते हुए दिखाई देगे। कहने को अश्विन अभी सिर्फ 32 वर्ष के ही हैं लेकिन मौजूदा समय में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और टीम घरेलू स्तर पर युवा स्पिन गेंदबाज लगातार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, ऐसे में अश्विन के साल 2023 के वनडे विश्व कप खेलने के चांस बेहद ही कम हैं।
टीम इंडिया के लिए 111 वनडे मैच में 150 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने 10 एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैच खेले है और इस दौरान वह 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं।