भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 12 सितम्बर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 के इस मेगा इवेंट के लिए टीम मैनेजमेंट ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना था लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी रिप्लेसमेंट कुछ ही दिनों में घोषित हो सकती है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस टीम में अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि चयनकर्तओं के लिए ये टीम चुनना कोई आसान काम नहीं था क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में न चुने जाने को लेकर फैंस के साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हुए हैं। इनमें संजू सैमसन, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक है। भारत टी20 रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर एक पर काबिज है और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है। आइये नजर डालते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जिनके लिए शायद ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है।
ये 5 भारतीय खिलाड़ी जो शायद इस बार अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे
#5 दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई थी। टीम में वापसी करने के बाद कार्तिक ने कुछ बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
37 वर्षीय यह बल्लेबाज उस समय भी टीम का हिस्सा रहा था जब टीम इंडिया ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला टी20 मैच खेला था। इस छोटे प्रारूप में हमेशा से युवा खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है।
#4 रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की थी। टीम मैनेजमेंट ने उनके अनुभव और पिछले आंकड़ों को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया है। 35 वर्षीय स्पिनर ने भारत के लिए इस साल खेले आठ मुकाबलों में 6.84 के इकॉनमी रेट से पांच विकेट अपने नाम किये।
अश्विन आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। लेकिन अधिक उम्र के कारण यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मेगा इवेंट हो सकता है।
#3 भुवनेश्वर कुमार
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कई सालों से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण का मुख्य हिस्सा बने हुए हैं। भुवी पावरप्ले और डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने के साथ विकेट चटकाने में भी कारगर रहते हैं, लेकिन हाल में ही खेले गए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में यह गेंदबाज उतनी लय में नहीं दिखा था।
हालाँकि चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव को देखते हुए टी20 टीम में जगह दी है। दाएं हाथ का यह गेंदबाज पिछले कुछ समय से चोटों के चलते टीम से अंदर-बाहर भी होता रहा है। ऐसे में भुवी टी20 के अगले वर्ल्ड कप में शायद ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
#2 विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। एशिया कप में कोहली टूर्नामेंट में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। एशिया कप से पहले विराट अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अगर कोहली अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहते हैं तो कोहली इस प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं।
भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर कई बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं। क्रिकेट के बाकी दोनों प्रारूपों में कोहली ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। हालाँकि उनके फैंस तो यही चाहेंगे कि 33 वर्षीय यह बल्लेबाज भारत के लिए 2022 टी20 वर्ल्ड कप जरूर जीते।
#1 रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस प्रारूप के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। 35 वर्षीय रोहित पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे।
रोहित आने वाले दिनों में क्रिकेट के बाकी दोनों प्रारूपों पर ज्यादा खेलना पसंद करेंगे। क्योंकि टेस्ट में रोहित ने बहुत ही कम मैच खेले हुए हैं। बढ़ती उम्र के साथ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए तीनों प्रारूपों में खेल पाना आसान नहीं रहेगा। ऐसे में अगर यह बल्लेबाज टी20 के अगले संस्करण से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेता है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।