Most Duck for India: क्रिकेट मैदान में एक खिलाड़ी के साथ कई चीजें जुड़ी होती हैं। क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल में जिस तरह से कोई खिलाड़ी शतक लगाने का कमाल करता है, तो कोई विकेट्स की झड़ी लगा देता है। इसी तरह से खिलाड़ियों के साथ शून्य का भी साथ रहता है। इस खेल में खिलाड़ियों को कभी-कभी खाता खोले बगैर पैवेलियन की राह देखनी पड़ती है।
जब क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसकी एक लंबी लिस्ट है। उसी तरह से भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कुछ खिलाड़ियों ने जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वैसे तो बिना खाता खोले सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में गेंदबाज ही नजर आते हैं, लेकिन इसमें विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी जुड़ा है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको भारत के लिए सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
5. अनिल कुंबले- 35
भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ने बल्लेबाजों को जीरो पर खूब आउट किया है। कुंबले ने अपनी फिरकी से कईं बल्लेबाजों को नचाया है, लेकिन खुद भी जब बल्ला लेकर उतरे हैं शून्य के स्कोर का कई बार सामना किया है। वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 307 पारियों में कुल 35 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।
4. हरभजन सिंह- 37
टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह गेंदबाजी के साथ ही ठीक-ठाक बैटिंग कर लिया करते थे। उन्होंने अपने करियर में कई बार उपयोगी पारियां खेली हैं। लेकिन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भज्जी खुद भी इसका शिकार बने हैं। हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट की 284 पारियों में 37 बार बिना खोते खोले आउट हो चुके हैं।
3. विराट कोहली- 38
वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन, रिकॉर्ड्स के शहंशाह जैसे कईं उपनामों से पहचाने जाने वाले विराट कोहली का कद बहुत बड़ा है। वो भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन विराट कोहली के करियर में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड चांद में दाग के समान है। किंग कोहली अपने करियर में शतकों का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, लेकिन साथ ही वो 596 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 38 बार डक भी कर चुके हैं।
2. ईशांत शर्मा- 40
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा जितने बड़े गेंदबाज रहे हैं, उतना ही खराब नाम बल्लेबाजी में रहा है। इस तेज गेंदबाज ने अपनी स्विंग और बाउंस से बल्लेबाजों को तो खूब तंग किया है, लेकिन खुद जब बल्ला थामकर मैदान में उतरे हैं, तो उन्हें भी परेशान होना पड़ा है। भारत के लिए वो सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 173 पारियों में 40 बार शून्य किया है।
1. जहीर खान- 43
यॉर्कर किंग के नाम से पहचान बनाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान एक महान तेज गेंदबाज रहे हैं। जहीर खान का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। विकेट्स का अंबार लगाने वाले जहीर खान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है। वो भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य कर चुके हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल करियर की 227 पारियों में 43 बार जीरो पर आउट हुए हैं।