#2) रोहित शर्मा (24 छक्के)
![रोहित शर्मा](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/59c30-15865592567194-800.jpg 1920w)
भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर रोहित शर्मा उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जोकि अभी तक सभी टी20 वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रहे हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 28 मुकाबले खेले हैं।
रोहित शर्मा ने इन 28 मुकाबलों की 25 पारियों में 24 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक मैच में सबसे ज्यादा 6 छक्के 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए थे। हालांकि भारत इस मैच को भी हार गया था।
Edited by मयंक मेहता