अगले साल मई के अंत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम ने अभी अपने लगभग 15 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए चयन कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर टीम काफी परेशान चल रही थी लेकिन अम्बाती रायडू की शानदार बल्लेबाजी की वजह से अब टीम की बल्लेबाजी संतुलित लग रही है।
इसके साथ ही टीम के पास जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई तीसरा प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं था। इस सीरीज बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने गति के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाया। अब भारत की तीसरे गेंदबाजी की कमी भी पूरी हो गई है। इसके साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका विश्व कप 2019 में खेलना का सपना लगभग समाप्त हो गया है।
आज हम आपको 5 ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5. श्रेयस अय्यर
मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी 3 मैच खेलने का मौका मिला। वहां भी उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें टीम में जगह तो मिली लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उसके बाद उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली।
अय्यर ने अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं। इसमें 42 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 210 रन बनाये हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। मध्यक्रम में रायडू के जगह बनाने के बाद अय्यर के लिए विश्व कप के रस्ते लगभग बंद हो गए हैं। उन्हें टी-20 सीरीज के लिए जरुर टीम में जगह मिली है लेकिन वनडे मैचों में उन्हें विश्व कप से पहले शायद ही मौका मिले।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
4. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व को विजेता बनाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। वहां शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी पर यह काफी मुश्किल ही दिख रहा है। भारतीय टीम के पास शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में शानदार सलामी जोड़ी मौजूद है। इसके साथ ही केएल राहुल जैसा बल्लेबाज बाहर बैठा हुआ है। इससे देखते हुए विश्व कप टीम में पृथ्वी शॉ को जगह मिलना लगभग नामुमकिन है।
3. दीपक चाहर
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को जल्द ही टी-20 और वनडे डेब्यू का मौका मिला गया। हालाँकि, दोनों जगह वह किसी को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्हें 43 रन पड़े वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू वनडे में उन्हें सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी मिली। इसमें भी उन्होंने 37 रन दे दिए। उनके बाद विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। खलील अहमद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनके लिए सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
2. सिद्धार्थ कौल
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड में वनडे डेब्यू का मौका मिला था। वहां 2 मैच में कोई भी विकेट नहीं लेने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। एशिया कप में उन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया लेकिन वहां भी एक मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
3 मैच में 6.62 की इकॉनमी के रन देने के बावजूद उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है। इस प्रदर्शन के बाद अब टीम में जगह मिलना भी मुश्किल है और उन्हें अब विश्व कप में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए।
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प माना जा रहा है। टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी वजह से उन्हें विंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली। वहां खेले 3 मैचों में 2 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले।
उन्हें टीम में रहने की समीकरण बिगड़ रहा था और इसी वजह से उन्हें टीम से प्लेयिंग से बाहर कर दिया गया। अब वनडे टीम में जब तक महेंद्र सिंह धोनी है तब तक पंत के लिए खेलना मुश्किल ही है। चयनकर्ता पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि विश्व कप तक धोनी ही टीम के विकेटकीपर रहेंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें