4. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व को विजेता बनाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। वहां शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी पर यह काफी मुश्किल ही दिख रहा है। भारतीय टीम के पास शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में शानदार सलामी जोड़ी मौजूद है। इसके साथ ही केएल राहुल जैसा बल्लेबाज बाहर बैठा हुआ है। इससे देखते हुए विश्व कप टीम में पृथ्वी शॉ को जगह मिलना लगभग नामुमकिन है।
3. दीपक चाहर
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को जल्द ही टी-20 और वनडे डेब्यू का मौका मिला गया। हालाँकि, दोनों जगह वह किसी को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्हें 43 रन पड़े वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू वनडे में उन्हें सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी मिली। इसमें भी उन्होंने 37 रन दे दिए। उनके बाद विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। खलील अहमद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनके लिए सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें