2. सिद्धार्थ कौल
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड में वनडे डेब्यू का मौका मिला था। वहां 2 मैच में कोई भी विकेट नहीं लेने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। एशिया कप में उन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया लेकिन वहां भी एक मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
3 मैच में 6.62 की इकॉनमी के रन देने के बावजूद उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है। इस प्रदर्शन के बाद अब टीम में जगह मिलना भी मुश्किल है और उन्हें अब विश्व कप में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए।
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प माना जा रहा है। टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी वजह से उन्हें विंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली। वहां खेले 3 मैचों में 2 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले।
उन्हें टीम में रहने की समीकरण बिगड़ रहा था और इसी वजह से उन्हें टीम से प्लेयिंग से बाहर कर दिया गया। अब वनडे टीम में जब तक महेंद्र सिंह धोनी है तब तक पंत के लिए खेलना मुश्किल ही है। चयनकर्ता पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि विश्व कप तक धोनी ही टीम के विकेटकीपर रहेंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें