5 भारतीय जो अब तक बन चुके हैं ICC के चेयरमैन, कई बड़े दिग्गज शामिल

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

List of Indians ICC Chairman: 27 अगस्त ये तारीख तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि इस तारीख को बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का अगला चेयरमैन नियुक्त किया गया। शाह के चेयरमैन बनने की उम्मीद काफी पहले से थी, क्योंकि मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बर्कले ने पहले से ही अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। आईसीसी के इस फैसले से फैंस के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों भी खुश नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि बर्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा और इसके बाद 1 दिसंबर से जय शाह उनकी कुर्सी संभालेंगे। जय शाह पांचवें भारतीय हैं, जो आईसीसी के चेयरमैन बने हैं। इस आर्टिकल में उन सभी भारतीयों को जिक्र करेंगे, जो आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं।

ये 5 भारतीय अब तक ICC के चेयरमैन बन चुके हैं

1. जगमोहन डालमिया

दिवंगत जगमोहन डालमिया आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय थे। बीसीसीआई को सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाने का श्रेय भी डालमिया को जाता है। डालमिया ने 1997 से लेकर 2000 तक आईसीसी के चेयरमैन रहे थे। उनका निधन हुए करीब 9 साल हो चुके हैं।

2. शरद पवार

भारत के दिग्गज नेता शरद पवार भी आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी को संभाल चुके हैं। पवार ने 2010 से 2012 तक इस जिम्मेदारी को संभाला था। आईसीसी द्वारा इस जिम्मेदार को ग्रहण करने से पहले पवार बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रह चुके थे। उनका कार्यकाल 2005 में शुरू हुआ था, जिसका समापन 2008 में हुआ था।

3. एन श्रीनिवासन

भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सह-मालिक एन श्रीनिवासन भी आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, वह ज्यादा समय तक इस पोस्ट पर कार्यरत नहीं रहे थे। श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक इस पद को संभाला था।

4. शशांक मनोहर

शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक आईसीसी के चेयरमैन रहे थे। शशांक पेशे से एक वकील हैं, जो 2008 से 2011 के बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्त थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था।

5. जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं। शाह को 35 साल की उम्र में ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। शाह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं और उनके पक्ष में करीब 14-15 वोट थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now