जय शाह बने ICC के सबसे युवा चेयरमैन, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका?

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
जय शाह बने ICC के चेयरमैन

Jay Shah ICC New Chairman: पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद के अगले चेयरमैन बन सकते हैं। अब आईसीसी द्वारा भी इस खबर पर मुहर लग दी गई है और जय शाह के चेयरमैन बनने की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा और जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा। चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी।

आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा हैं जय शाह

ग्रेग बार्कले ने पहले से ही अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। वह पिछले चार सालों से इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे। आईसीसी का चेयरमैन 6 सालों तक अपना कार्यकाल संभाल सकता है। कार्य की अवधि दो-दो साल की होती है। ब्रार्कले 2020 से इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। शाह 35 वर्ष में आईसीसी के चेयरमैन बने हैं।

बता दें कि जय शाह अध्यक्ष को स्वतंत्र रूप से निर्विरोध चुना गया है। शाह इससे पहले आईसीसी के वित्त एवं व्यवासिक मामलों के उप समिति के प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। चेयरमैन चुने के जाने के बाद शाह ने क्रिकेट को ग्लोबली लोकप्रिय करने की मंशा जाहिर की।

शाह ने कहा, 'मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए ग्लोबल मार्किट में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय बनाना है।'

उन्होंने आगे कहा कि जबकि हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर काम करेंगे, हमें दुनियाभर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवाचार को भी अपनाना होगा। LA 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।

वहीं, जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने से पाकिस्तान को झटका लगा है। अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खोने डर सता रहा होगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने पहले से ही वहां टीम भेजने से मना किया हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now