#4. 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर वाले वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने वाली इकलौती टीम- भारत:
भारतीय क्रिकेट टीम इकलौती ऐसी टीम है जिन्होंने 60 ओवर, 50 ओवरों और 20 ओवर वाले वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में साल 1983 में 60 ओवर वर्ल्ड कप, साल 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में 50 ओवर वर्ल्ड कप और साल 2007 में एमएस धोनी 20 ओवर वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
#3. वो गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में अंतिम गेंद फेंकी फिर अगले वर्ल्ड कप में पहली गेंद डाली- क्रेग मैकडरमोट और नुवान कुलशेखरा:
सभी क्रिकेट फैंस को यह अच्छी तरह से याद होगा कि साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में एमएस धोनी ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर भारत को 28 साल बाद चैंपियन बनाया था। इसके बाद नुवान कुलशेखरा ने वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली गेंद डाली थी।
साल 1987 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के क्रेग मैकडरमोट ने अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड करके अपने टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद वर्ल्ड कप 1992 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली गेंद डाली थी और जॉन राइट को पवेलियन भी भेजा था।